देहरादून: उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एडवोकेट देवेंद्र सिंह राणा ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों को धमकाने का काम किया है। समाज को बांटने का प्रयास किया है।
उन्होंने बयान दिया था कि जो भी झंडा नहीं फहराएगा, उनके घरों की फोटोग्राफी कराई जाए और उनको उपलब्ध कराएं। कुल मिलाकर इस तरह के बयान खुली धमकी की तरह ही हैं। किसी राजनीतिक दल का प्रदेश अध्यक्ष लोगों को सीधेतौर पर धमका रहे हैं। एडवोकेट राणा ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।